Gardening: the secret of happiness

मेरा बगीचा मेरी ख़ुशी 


Gardening: the secret of happiness


हरी घास यूँ जैसे बिछा गलीचा 


मेरे घर में ऐसा है मेरा बगीचा 


छुई-मुई है जैसे दुल्हन नयी-नवेली 


छुते ही ये तो नखरे है दिखलाती 


गेंदा, मनीप्लांट और चम्पा-चमेली 


लगती मालती देखो कितनी प्यारी 


मेरी रजनीगन्धा की बेल है निराली 


तुलसी का गमला है सबसे न्यारा 


उससे लगता मेरा बगीचा प्यारा 


शीतलता और ख़ुशी देता मुझे बगीचा 


अपने प्यार से इसे मैंने रोज़ है सींचा 


चिड़िया, तितली इस पर गप्पे लड़ाती 


हंसती-खिलखिलाती मन को भाती 


फूल कभी ना मैं बगीचे के तोडती 


सुबहो-शाम इनके लिए हूँ मैं जोडती 


ये पूरा जग है दोस्तों, जैसे इक बगीचा 


मिलकर सब इसको हर-भरा रखना 


पर्यावरण को करना संतुलित सब 


धरती को बचाना मिलकर सब.


 

2 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने