Trust

 

"विश्वास "



Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

Trust


वो रिश्ते खास होते हैं


जिनमे फलता- फूलता है विश्वास


विश्वास ही तो है प्यार की पहचान


तभी तो मिलता है रिश्तों को सम्मान


जीवन जीने की होती है तब आस


होते जागरूक और होता है विकास


मिल पाता है तभी पूरा अधिकार


खुद पर करो भरोसा


सीखो जीने का तुम सलीका


जीवन है दोस्तों इक उपहार


सजा रहेगा तुम्हारा ये संसार


करो विश्वास अपने पर हमेशा


मिलेगी सफलता हरपल हमेशा

4 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने