
दोस्तों, selfie नाम आते ही हम सब अपने खास और अन्तरंग तस्वीरों के बारे में सोचने लगते हैं. Selfie आखिर है क्या? एक ऐसी तस्वीर जैसे हम खुद को ही आईने में देख रहे हैं. ये किसी खास मौके की हो सकती है. रोज़मर्रा के हमारे दैनिक कार्यों की भी हम खुद तस्वीर लेते हैं यानि हम आजकल हरपल की सेल्फी लेते हैं. सेल्फी लेना मुझे भी बहुत भाता है.
सेल्फी सिर्फ एक तस्वीर ही नहीं है, ये बहुत कुछ आपको अनायास ही अच्छी और बुरी याद दिला जाती है. हमारी याददाश्त का जिम्मा भी आजकल selfie ने ले लिया है. इसकी बदोलत हमें कुछ याद रखने की जरूरत ही नहीं. हमारी एक selfie ही हमें उस पल और उस पल की सब यादें ताजा करा देती है. वैसे तो मैंने भी बहुत सेल्फी ली हैं. कुछ अकेले और कुछ परिवार और दोस्तों के साथ. जब भी किसी की याद आती है, वो सेल्फी निकाल कर उन पलों को हम जी लेते हैं.
मेरी सबसे यादगार, दिल के करीब सिर्फ और सिर्फ वो सेल्फी है जो हमने हमारे बेटे को सन 2015 में उसकी कार दिलवाई, उस वक़्त उसे कार की चाबी देते हुए ली थी. साल भर से वो हमारे बीच नहीं है. वो हमें हमेशा के लिए इस जहाँ में अकेला छोड़कर चला गया है.
लेकिन उसके साथ ली गयी वो एक तस्वीर देखने भर से एक पूरी जिन्दगी मेरी आँखों के सामने आ जाती है. मैं तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूँ सेल्फी बनाने वालों का, जिनकी बदौलत आज हमारे पास बेटे की यादों के रूप में वो अविस्मरणीय selfie है.
[caption id="attachment_981" align="alignnone" width="1920"]
selfie with son[/caption]कुछ पंक्तियाँ जो मैं अपने बेटे के लिए कहना चाहती हूँ-
मेरी किस्मत की लकीरों को सजाया तूने
मुझे माँ होने का अहसास दिलाया तूने
तेरी तस्वीर को मैंने सीने से लगा रखा है
मैंने तो इस दुनिया से अलग गाँव बसा रखा है
इस तस्वीर में छवि तेरी हरपल बसी है
इस पल -पल में बस तेरी याद सजी है
कोई चेहरा तुझ सा नहीं होगा प्यारा
बिन तेरे तो मैंने ये जीवन है हारा
दिल में हसरत है इक मुलाकात फिर हो जाये
वैसे तो मैं खुश हूँ तेरी तस्वीर से मोहब्बत करके.
मैं Mobiistar का दिल से धन्यवाद करती हूँ कि उसने मुझे अपनी favourite selfie story बताने का मौका दिया. अगर आप भी अपने किसी happy moments को capture करना चाहते हैं तो click here.
wo chabhi car ki nahi thi wo chabhi thi un yaado ke darwaje ki jise kholne ka mouka aaj ki nai takneek deti hai .
जवाब देंहटाएंbest selfie ever........
ROHIT RAI
जवाब देंहटाएंbilkul sahi kaha aapne
एक टिप्पणी भेजें