"Save Water Save Life"-Meaning and Importnace


Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers


#CuttingPaani दोस्तों, ये शब्द कोई नया नहीं है. और पानी हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है इससे भी हम अनजान नहीं हैं. पानी की रक्षा है देश की सुरक्षा. हमारे दैनिक जीवन की सबसे बड़ी जरूरत पानी है. हम देख भी रहे हैं कि दिन-बा -दिन पानी की कमी बढती जा रही है.

[caption id="attachment_973" align="aligncenter" width="373"]Save Water Save Life Livpure[/caption]

हर जीव-जन्तु और पेड़-पौधों के लिए पानी के बिना जीवन की कल्पना भी व्यर्थ है. दोस्तों, हम भोजन के बिना तो कई दिन रह सकते हैं लेकिन पानी के बिना 3-4 दिन से अधिक जी नहीं सकते. जल है तो कल है, जल है तो हम हैं.   सिर्फ जल बचाओ दिवस मनाना ही काफी नहीं है.

जल संरक्षण की वर्तमान स्थिति:


हमारे देश में जल का संकट गंभीर रूप लेता जा रहा है. क्या आपने सोचा है कि हमें हमेशा कैसे मिलेगा पानी, जब हम उसे बचायेंगे ही नहीं? सुबह पलकें खुलने से लेकर आँखें मूँदने तक हम पानी का उपयोग करते हैं. कौनसा काम है जो हम बिना जल के कर पाते हैं. जल से फसल उगती है, जल से प्यास बुझती है.

भारत का भूजल स्तर दिन-प्रतिदिन नीचे होता जा रहा है. शहरों में बनाये जाने वाले घरों में धरती का कलेजा चीर कर 800-1000 फीट नीचे से पानी निकाला जा रहा है. और ये पानी हर वक्त निकल ही रहा है, जा नहीं रहा. ऐसे में जल संकट नहीं होगा तो क्या होगा. ये आने वाले भयावह हालातों का संकेत है, जब हम पानी की एक बूंद के लिए तरस जायेंगे. जल है सोना, इसे कभी ना खोना.

दुनिया में पानी की खपत का भविष्य क्या है?-


आंकड़ों के अनुसार अभी दुनिया में करीब पौने 2 अरब लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा. ये तो आप जानते ही हैं कि पानी हम कारखाने में नहीं बना सकते. हमें इस प्रकृति की देन जल का संरक्षण करना ही है तो एक-एक बूंद के महत्व को समझना होगा. हर इंसान, पानी बचाकर बने महान.

अंधाधुंध औद्योगीकरण और शीघ्रता से फैले कंक्रीट के जंगलों ने धरती की प्यास को बुझने से रोका है. अब भी हमने पानी का महत्व नहीं समझा तो हालात बद से बदतर हो जायेंगें. पानी का रखो मान, देश बनेगा तभी महान. भविष्य में पानी हमारे लिए दुर्लभ बन जायेगा. सन 2000 में दुनिया की आबादी 6.2 अरब थी.

संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि सन 2050 तक जनसंख्या  में  3 अरब की वृद्धि हो जाएगी. हम पहले से ही पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, ऐसी स्थिति में तो पानी का तनाव और भी बढ़ जायेगा. पानी बचाएं, भविष्य को सुरक्षित बनायें.

दैनिक जीवन में पानी बचाने के तरीके:


#CuttingPaani आज पूरे विश्व की सर्वोपरि प्राथमिकता होनी चाहिए. पानी का बचाव हमें घर में, घर के बाहर, बाग़-बगीचों और खेत-खलिहान सब जगह करनी चाहिए. दोस्तों हम निम्न तरीकों से पानी का बचाव कर सकते हैं-

  • घरेलू जल संरक्षण-अपनें घरों से ही पानी का बचाव शुरू करें.

  • अपने बच्चों को पानी का महत्व समझाएं. आने वाली पीढ़ी का भविष्य बनायें.

  • स्कूलों में  जल संरक्षण के प्रोग्राम करना.

  • वृक्षा रोपण -इससे धरती में नमी बनी रहे और ज्यादा बारिश भी हो सके

  • जल संरक्षण कानून जिससे हर जगह ये मुहिम काम करे.

  • ओद्योगिक क्षेत्र में नयी तकनीक जिससे कम पानी में काम हो  

  • वर्षा जल संचयन इसमें हम बारिश का पानी व्येर्थ न जाने दें. इसे जमा करें. 

  • पानी बर्बाद करने वाले को टोकें शायद उसके समझ आ जाये पानी की कीमत.

  • #CuttingPaani लेना , जब प्यास आधे गिलास की तो फुल ग्लास क्यों लें.

  • पानी की टंकी से Water overflow Alarm जोड़ें, जिससे व्यर्थ पानी ना बहे.


जल को बचाएं 


कल अपना सजाएँ 


सब को ये बताएं 


पानी न व्यर्थ बहायें.


Livepure द्वारा चलाई गयी इस मुहिम #CuttingPaani का मैं तहेदिल से स्वागत करती हूँ. और इस पोस्ट को पढने वाले मेरे सभी दोस्तों से ये रिक्वेस्ट करती हूँ कि वो इस मुहिम का हिसा बनें और इसे आगे भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. 

मैंने https://www.change.org/p/cuttingpaani को sign किया है आप भी इसे अवश्य sign करें और इसमें अपना सहयोग दें. 

3 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने