“जीवन- मंत्र”

“जीवन जीने के मंत्र”



“जीवन- मंत्र”


पाना है गर असीम आनन्द,
पानी है गर निस्तब्ध शांति,
पाना है गर अन्नंत सुकून,
पानी है गर चरित्र कांति,
पाना है गर जिंदगी लक्ष्य,
पानी है गर अविरल कीर्ति,
पाना है गर अथाह प्यार,
पानी है गर सदैव अटल जीत,
पाना है गर कुंदन सा भाग्य,
पानी है गर सबकी दिली दुआएं,
तो बस ये सब पाने को तुझे,
रखना होगा संयम तो अपार,
करना होगा त्याग बेशुमार,
तब होगी सूने जीवन में बहार,
तब है तेरा ही तो ये संसार,



4 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने