"सरसों के तेल के 10 खास उपयोग"



 

सरसों का तेल यूँ तो हर घर में मिल जायेगा, लोग इसका उपयोग भी खूब  करते हैं लेकिन इसमें कितनी विशेषताएँ हैं, शायद ही कोई इतना जानता होगा। 

 आइये आप भी देखें कि सरसों हमारे लिए कितना उपयोगी है:

 

सरसों के तेल के 10 खास उपयोग

 

  1. सरसों का तेल सिर में लगाने से बल मिलता है, नेत्रों की ज्योति बढ़ती है, आपके बाल समय से पहले सफेद नहीं होते।  

  2. चेहरे पर अगर झाइयां और काले धब्बे हैं तो रात को सोते समय चेहरे पर अच्छी तरह सरसों का तेल मल कर सो जाएँ, सुबह बेसन का उबटन बनाकर उससे मुंह धो  लें, कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देगा। 

  3. रात को सोते समय शरीर पर सरसों का तेल अच्छी तरह से मलकर सोएं, मच्छर नहीं काटेंगे और नींद भी अच्छी आएगी। 

  4. अगर आपको थकान हो रही है तो थोड़ा सरसों का तेल हल्का गरम करके हाथों-पैरों की मालिश करें आपको ताजगी महसूस होगी। 

  5. यदि जुकाम हो गया हो तो नाक पर सरसों का तेल लगाएं,  हलकी मालिश भी करें आपको काफी आराम मिलेगा। 

  6. सरसों का तेल पैरों के तलवों पर लगाने से और हलके हाथ की मालिश करने से आँखों की ज्योति को बल मिलता है। 

  7. सरसों के तेल में नमक मिलाकर मंजन करने से मंसूड़ों जमा पानी निकल जाता है, इस मंजन को करने के 10 मिनिट बाद कुल्ला करें। दाँत सदा निरोगी रहेंगे। 

  8. शरीर में कहीं चोट लग जाये, छिल जाने या कट जाने से रक्त जल्दी निकलता है, ऐसी स्थिति में सरसों के तेल को पानी में फेंटकर घाव को साफ करें, तुरन्त खून निकलना बन्द हो जायेगा। 

  9. अगर किसी की छाती या पसलियों में दर्द है तो सरसों के तेल में कपूर मिलाकर मालिश करने से तुरंत आराम मिलेगा। 

  10. अपने दांतों को मजबूत और चमकीला बनाने के लिए सरसों के तेल में हल्दी  मिला कर मंजन करें, आपके  इससे पायरिया और मंसूढ़ों के रोग  दूर होंगे।  


ये भी पढ़ें-

आंवले (आमला) के फायदे और गुण, Amla ke fayde in hindi"

"दादी माँ के 8 खास घरेलू नुस्खे(dadi maa ke ghrelu desi nuskhe in hindi)"

"सर्दियों(winter) में सौंदर्य-रक्षा(Beauty-care) के 11 खास टिप्स "

 

 

6 टिप्पणियाँ

  1. @Power quality Park
    जी, हम तो हमारे खेत की सरसों का ही निकलवाते है. वैसे बाजार में कई अच्छी कम्पनियों का तेल मिलता है. आप जरुर try करें.

    जवाब देंहटाएं
  2. […] खट्टा दही रक्त–पित्त रोग उतपन्न करता है, गले में […]

    जवाब देंहटाएं
  3. […] अवस्था में कुछ स्त्रियों में मानसिक तनाव बढ़ जाता है, कुछ इसे साधारण परिवर्तन […]

    जवाब देंहटाएं
  4. […] vitamin A की भरपूर मात्रा पायी जाती है, जो आँखों की रौशनी के लिए अतिआवश्यक होता है। […]

    जवाब देंहटाएं
  5. […] खट्टा दही रक्त–पित्त रोग उतपन्न करता है, गले में […]

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने